मैं भी चौकीदार के बाद #MainBhiShivraj कैम्पेन चला रही है बीजेपी, जानें क्यो ट्रेंड कर रहा ये

भोपाल। पीएम मोदी का कैम्पेन मैं भी चौकीदार की तर्ज पर एमपी में बीजेपी मैं भी शिवराज कैम्पेन #MainBhiShivraj चला रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी ट्वीटर प्रोफाइल बदल ली है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल पर मैं भी शिवराज लिखा है।
भोपाल में प्रदेश भाजपा कालार्यय में मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि 24 घंटे के लिए सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल रहा हूं साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपनी DP बदलें और एक सुर में मैं भी शिवराज हूं लिखने की अपील की है।
जानें क्यो ट्रेंड कर रहा है #MainBhiShivraj
गौरतलब है कि 3 दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने बयान देते हुए कहा था कि शिवराज सिंह चौहान भूखे और नंगे है जिसका पलटवार करते हुए सीएम शिवराज ने कहा था कि हां मैं गरीब हूं। सोशल मीडिया पर बीजेपी ने ये कैंपेन चलाया है। इतना ही नहीं बीजेपी नेताओं ने अब अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल ली है।
ये है मामला
मुरैना में एक सभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया था। दिनेश गुर्जर ने कहा था कि शिवराज तो भूखे-नंगे घर से पैदा हुए हैं। हमारे कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं। गुर्जर मुरैना में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। दिनेश गुर्जर के इस बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया।
शिवराज बोले हाँ मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा कि हाँ… मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ। हाँ…मैं गरीब हूँ इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूँ। गरीब हूँ इसी लिए गरीब माँ-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूँ। गरीब हूँ, इसी लिए हर गरीब का दर्द समझता हूँ… प्रदेश को समझता हूँ।