Gmail Manage Subscriptions Feature: अब नहीं भरेंगे बेकार के मेल से इनबॉक्स, एक क्लिक में डिलीट होंगे फालतू मेल

Gmail Manage Subscriptions Feature: Gmail का नया Manage Subscriptions फीचर अब आपके इनबॉक्स को करेगा साफ, जानें कैसे हटाएं बेकार मेल एक क्लिक में। Gmail's new Manage Subscriptions feature lets users clean their inbox with one click by unsubscribing from unwanted emails.

Gmail Manage Subscriptions Feature

Gmail Manage Subscriptions Feature

Gmail Manage Subscriptions Feature: अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं और हर दिन ढेर सारे ऑफर, प्रमोशन या ऐप अपडेट वाले मेल से परेशान हो चुके हैं, तो ये खबर आपके लिए है। Gmail ने एक नया फीचर लॉन्च किया है "Manage Subscriptions", जिसकी मदद से आप सिर्फ एक क्लिक में फालतू मेल्स से छुटकारा पा सकते हैं।

क्या है Gmail का नया Manage Subscriptions फीचर?

Gmail ने यूजर्स को बेकार के सब्सक्रिप्शन मेल्स से राहत दिलाने के लिए यह फीचर जोड़ा है। इस फीचर में आप:

  • एक क्लिक में सारे सब्सक्रिप्शन वाले मेल देख सकते हैं

  • जरूरी मेल्स को रहने दे सकते हैं

  • बाकी सब को एक साथ Unsubscribe कर सकते हैं

अब आपको हर मेल खोलकर Unsubscribe करने की जरूरत नहीं होगी। सब्सक्रिप्शन वाले मेल्स को सर्च करने का झंझट खत्म।

यह भी पढ़ें- जियो यूजर्स के लिए जरूरी जानकारी, सेव कर लें ये नंबर, कभी भी आ सकते हैं काम

कैसे करें फीचर का इस्तेमाल?

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए कोई खास सेटिंग नहीं करनी पड़ेगी।
Manage Subscriptions का ऑप्शन आपको Gmail के वेब और मोबाइल ऐप दोनों में दिखेगा।

  • Gmail ओपन करें

  • इनबॉक्स में जाएं

  • Promotions, Social या Spam टैब पर क्लिक करें

  • यहां आपको “Manage Subscriptions” का बटन दिखेगा

  • क्लिक करें और फालतू मेल्स को हटाएं

क्या फायदा होगा इस फीचर से?

  • जरूरी मेल्स से नजर नहीं हटेगी

  • इनबॉक्स रहेगा साफ-सुथरा

  • फालतू मेल्स की वजह से जरूरी मेल मिस नहीं होंगे

  • समय और स्पेस दोनों की होगी बचत

यह भी पढ़ें- अब गलती से भी गलत अकाउंट में नहीं जाएगा पेमेंट, नया फीचर करेगा नाम की कन्फर्म!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article