Maihar Cement Factory Blast: मैहर सीमेंट फैक्टरी में हुए ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। हादसे से गुस्साए मजदूरों ने पुलिस के सामने HR मैनेजर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उस पर जमकर लात-घूंसे बरसाए।
वेल्डिंग करते वक्त हादसा
मैहर के सरला की अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी में वेल्डिंग करते वक्त एक टैंकर ब्लास्ट हो गया। मैहर टीआई अनिमेश द्विवेदी के मुताबिक टैंकर खाली था। उसमें वेल्डिंग करते समय हादसा हुआ है। हादसे में बदेरा का रहने वाला प्रभुदयाल कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हुआ था। सतना के बिरला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक मजदूर की आंखों देखी
ब्लास्ट के वक्त मौके पर मौजूद मजदूर राहुल कुशवाहा ने बताया कि प्रभुदयाल कुशवाहा मेरा चचेरा भाई था। हादसे के वक्त मैं हेल्पर के तौर पर टैंकर के ही नीचे था। लेकिन मुझे कुछ नहीं हुआ।
HR मैनेजर पर भड़के मजदूर
मजदूरों ने प्रबंधन के पक्ष में बात करने पर गुस्सा दिखाया। हादसे के बाद मजदूर एचआर हेड उपेंद्र मिश्रा के सामने अपनी बातें रख रहे थे। इसी दौरान प्रबंधन के पक्ष में बात करने पर मजदूर भड़क गए और एचआर हेड के साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने किसी तरह से बीच में आकर उन्हें बचाया। बताया जा रहा है कि पिटाई से मजदूर को गंभीर चोट आई हैं, लेकिन उनका इलाज कहां हो रहा है, यह किसी को नहीं पता। टीआई अनिमेष द्विवेदी ने कहा कि अभी तक फैक्टरी प्रबंधन ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है।
ये खबर भी पढ़ें: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की ये तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने
मजदूरी ने फैक्टरी प्रबंधन पर लगाए आरोप
मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फैक्टरी के मजदूरों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस बारे में उन्होंने पुलिस को एक शिकायती पत्र भी दिया है। मृतक मजदूर के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। इसके अलावा ब्लास्ट के लिए फैक्टरी के सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों को जिम्मेदार ठहराया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: एमपी में अब ये सुविधा भी डिजीटल: घर बैठे बनेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, कैबिनेट की मुहर