मेड ने यूरिन मिलाकर बनाईं रोटियां: यूपी के गाजियाबाद में बिजनेसमैन का परिवार बीमार, खाना बनाने वाली करती थी गंदा काम

UP Maid News: गाजियाबाद में बिजनेसमैन के घर में खाना बनाने वाली मेड यूरिन मिलाकर रोटियां बनाती थी। परिवार के बीमार होने पर खुलासा हुआ।

maid made roti by mixing urine In Ghaziabad UP Maid News

UP Maid News: यूपी के गाजियाबाद में एक मेड गंदा काम करते हुए पकड़ी गई है। मेड पर यूरिन मिलाकर रोटियां बनाने का आरोप है। पुलिस ने वीडियो सामने आने और बिजनेसमैन परिवार की शिकायत के बाद नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है।

खाना बनाने में यूरिन का इस्तेमाल

नौकरानी एक बिजनेसमैन के किचन में टॉयलेट करते हुए पकड़ी गई। वो बर्तनों में टॉयलेट करती थी और उसके बाद खाना बनाने में उसका इस्तेमाल करती थी।

कैमरे में कैद हुई नौकरानी की हरकत

maid made roti by mixing urine In Ghaziabadजब बिजनेसमैन का पूरा परिवार बीमार रहने लगा तो उसे शक हुआ। बिजनेसमैन की पत्नी ने मोबाइल का कैमरा ऑन करके किचन में रखा। इसके बाद नौकरानी की गंदी हरकत कैमरे में कैद हो गई।

किचन से टॉयलेट की बदबू आने पर हुआ शक

क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की सोसाइटी में रियल एस्टेट कारोबारी का परिवार रहता था। महिला पिछले 8 साल से घर पर खाना बनाने का काम कर रही थी। कई महीनों से उनका परिवार बार-बार बीमार हो रहा था। इलाज कराने पर भी आराम नहीं मिला। कई बार किचन से टॉयलेट की बदबू आने पर बिजनेसमैन की पत्नी को शक हुआ। कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक करने पर नौकरानी रीना बर्तन में टॉयलेट करती हुई पाई गई। उसने यूरिन से आटा गूंथकर रोटियां बनाईं। जब उससे पूछताछ की तो वो घर से भाग गई।

पुलिस ने नौकरानी को किया अरेस्ट

UP Maid Newsबिजनेसमैन की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने नौकरानी रीना को अरेस्ट कर लिया। उसके खिलाफ संक्रामक रोग फैलाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पहले बहाने बनाए, फिर कबूली बात

पूछताछ में नौकरानी रीना ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत काम नहीं किया है। मैं रसोई में खाना बना रही थी। उस समय मेरे चेहरे पर पसीना आ गया। इसे पोंछने के लिए मैंने अपने कुर्ते का इस्तेमाल किया। किचन में गर्मी सभी को लगती है। वीडियो दिखाने पर उसने यूरिन करने की बात कबूल कर ली।

ये खबर भी पढ़ें: न्याय की देवी का नया रूप: आंखों पर बंधी पट्टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान, CJI चंद्रचूड़ ने बनवाई नई मूर्ति

नौकरानी ने क्यों किया ऐसा ?

नौकरानी ने कहा कि उसके मालिक छोटी-छोटी गलतियों के लिए उसे डांटते थे। वो अपने मालिक से नाराज थी, इसलिए बदला लेने के लिए आटे में यूरिन मिलाया था।

कानून बना रही योगी सरकार

यूपी में खाने-पीने की चीजों में थूक या यूरिन मिलाने पर 10 साल तक की जेल होगी। योगी सरकार इसके लिए कानून बना रही है। अगर ये कानून लागू हुआ तो ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा।

ये खबर भी पढ़ें: रेल यात्रियों की बढ़ी मुसीबत: त्योहार सीजन में इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें हुई निरस्त, 4 गाड़ियों को किया डायवर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article