हाइलाइट्स
-
70 लाख महिलाओं के खाते में डाली गई राशि
-
पहली किस्त में 68.53 लाख महिलाओं को जारी हुई थी राशि
-
सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दी जानकारी
Mahtari Vandan Yojna: प्रदेश भर की 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त जारी हो गई है। इसकी जानकारी सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दी।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “मोदी की गारंटी” में किये वादे को निभाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के स्वाभिमान का सम्मान कर आज “महतारी वंदन योजना” की इस माह की किश्त जारी हुई।”
आपको बता दें कि योजना की दूसरी किस्त 1 अप्रैल को आने वाली थी, मगर वित्तीय वर्ष के चलते तारीख में बदलाव किया गया था। जिसके चलते महिलाओं के खाते में राशि नहीं भेजी गई थी।
पहली किस्त में 68.53 लाख महिलाओं को मिली राशि
प्रदेश में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojna) की शुरूआत 10 मार्च को पीएम मोदी ने की थी। इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में प्रदेश की 68.53 लाख महिलाओं के खातों में 636.44 करोड़ रुपए राशि डाली गई थी। योजना के तहत महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाएगा।
वित्तीय वर्ष खत्म होने की वहज से तारीख बदली
प्रदेश सरकार ने महिलाओं के खाते में दूसरी किस्त (Mahtari Vandan Yojna) 1 अप्रैल को डालने की तैयारी की थी, मगर वित्तीय वर्ष खत्म होने की वहज से तारीख बदल दी गई थी।रा
राजधानी रायपुर के कांदुल में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजेपी के विजय बूथ अभियान में इसकी (Mahtari Vandan Yojana) जानकारी दी थी। सीएम ने कहा था कि हमने 1 अप्रैल को महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को राशि जारी करने का वादा किया था। लेकिन अब ये 1 अप्रैल को नहीं हो पाएगा, क्योंकि वित्तीय वर्ष खत्म हो रहा है, इसलिए 1 अप्रैल को छुट्टी का दिन होगा।
लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के चलते नए आवेदन जमा नहीं हो रहे हैं। योजना से वंचित महिलाओं के आवेदन लोकसभा चुनाव के बाद लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: School Timing Changed: बड़ी राहत, गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय, अब इतने बजे से लगेगीं कक्षाएं
यह भी पढ़ें: Kunal Kapoor Divorce: दिल्ली हाईकोर्ट ने शेफ कुणाल की तलाक की याचिका को दी मंजूरी, पत्नी ने आरोपों को बताया गलत