हाइलाइट्स
-
कल नहीं जारी होगी महतारी वंदन की राशि
-
10 या 11 मार्च को जारी हो सकती है राशि
-
पीएम की मौजूदगी में मिलेगी राशि
Mahtari Vandan Yojana: रायपुर में महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. महतारी वंदन योजना की पहली किश्त कल नहीं आएगी.
प्रदेश में महिलाओं के हित में शुरू की गई महतारी वंदन योजना की किश्त कल यानी 7 मार्च को जारी होने वाली थी.
जानकारी के मुताबिक अब योजना की किश्त 10 या 11 मार्च को जारी हो सकती है. पहली किश्त के लिए कल साइंस कॉलेज में बड़ा सम्मेलन भी आयोजित होना था.
पीएम की मौजूदगी में जारी हो सकती है राशि
दरअसल गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर राशि डाली जानी थी.
जिसमें पीएम मोदी वर्चुअली शामिल होने वाले थे. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिलने से फिलहाल यह कार्यक्रम टाल दिया गया है.
अब पीएम मोदी को कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ (Mahtari Vandan Yojana) बुलाने की तैयारी चल रही है. 10 मार्च या 11 मार्च को महतारी वंदन योजना की राशि जारी की जा सकती है.
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आकर महिलाओं को सौगात देंगे.
हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए
महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की घोषणा की थी.
प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही इस योजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। प्रदेश भर में महिलाएं महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भर रही है.
इस योजना के तहत हर विवाहित महिला को प्रति माह 1000 और सालाना 12000 रुपए की राशि दी जाएगी.
ये योजना का उद्देश्य
विवाहित महिलाओं को मिलने वाली इस वित्तीय सहायता का उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाना है.
और उनके स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार करना है। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका निश्चित करने और महिलाओं के प्रति समाज में भेदभाव की स्थिति को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.