Mahindra XUV700: महिंद्रा ने वायरिंग में दिक्कत आने की वजह से एक लाख से ज्यादा XUV700 वापस मंगाईं

Mahindra XUV700: महिंद्रा ने (एसयूवी) एक्सयूवी700 के इंजन में वायरिंग संबंधी दिक्कत की वजह से एक लाख गाड़ियां वापस मंगाई हैं।

Mahindra XUV700: महिंद्रा ने वायरिंग में दिक्कत आने की वजह से एक लाख से ज्यादा XUV700 वापस मंगाईं

Mahindra XUV700: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक्सयूवी700 के इंजन में वायरिंग (तार) संबंधी दिक्कत का परीक्षण करने के लिए लगभग एक लाख गाड़ियां वापस मंगाई हैं, कंपनी ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने आठ जून, 2021 से 28 जून, 2023 तक बनीं 1,08,306 एक्सयूवी700 के इंजन में तारों का परीक्षण करने के लिए वापस मंगाया है। कंपनी ने वायरिंग में घर्षण से कट लगने के संभावित खतरे के चलते यह कदम उठाया है।

एमएंडएम ने कहा कि साथ ही, 16 फरवरी, 2023 से पांच जून 2023 तक बनीं 3,560 एक्सयूवी400 का भी परीक्षण किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि सभी ग्राहकों के लिए निरीक्षण और उसके बाद सुधार नि:शुल्क किया जाएगा। ग्राहकों से कंपनी द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा।

अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव और आराम के लिए ये कदम उठाया है ताकि ग्राहकों को गाड़ी की तरफ से कोई परेशानी न आए।

जुलाई में SUV की रिकार्ड ब्रेकिंग बिक्री

गाड़ियों में दिक्कत की बात तब सामने या रही हैं जब महिंद्रा ने जुलाई में 36,205 suv गाड़ियों की बिक्री की थी जो की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री थी, जो की 30% ज्यादा बहोत्तरी थी पिछले महीने के मुकाबले।

एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा था, “ये महीना हमारे लिए रिकार्ड ब्रेकिंग रहा है। हम बहुत खुश हैं suv की अब तक की सबसे ज्यादा 36,205 गाड़ियों की बिक्री पर। 20 महीने के रिकार्ड में xuv700 की बिक्री की संख्या 1 लाख हो गई है।

इसी के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी ने भी अपने लॉन्च के बाद जुलाई में सबसे ज्यादा बिक्री का रिकार्ड बनाया है। हमें अपने प्रमुख ब्रांडों के लिए लगातार मजबूत मांग मिल रही है।

हम सेमी-कंडक्टर की उपलब्धता पर कड़ी नजर रखेंगे और निरंतर स्केलअप सुनिश्चित करने के लिए भागों का चयन करेंगे।

ये भी पढ़ें: 

Lauki Halwa Recipe: स्वाद और सेहत से भरपूर होता है लौकी का हलवा, जानें बनाने की विधि

Udyog Ratna Award: महाराष्ट्र सरकार ने रतन टाटा को दिया उद्योग रत्न अवार्ड, ये लोग भी होंगे सम्मानित

World Archery Championship 2023: भारत की कंपाउंड पुरुष और महिला टीम ने जीता गोल्ड

MP News: कूनो नेशनल पार्क में जल्द शुरु होगी चीता सफारी, प्रबंधन ने तैयार किया नक्शा

CG President Draupadi Murmu: पहली बार छत्‍तीसगढ़ दौरे पर रहेंगीं राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें दौरा कार्यक्रम

Mahindra XUV700, Mahindra, XUV700, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसयूवी, एक्सयूवी700, SUV car, SUV, m and m, scorpio car, स्कॉर्पियो

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article