Tata की टेंशन बढ़ाने महिंद्रा लांच करेगी 3 ब्रैंड न्यू ईवी, अपने सेगमेंट में होगी सबसे ज्यादा खास

Tata की टेंशन बढ़ाने महिंद्रा लांच करेगी 3 ब्रैंड न्यू ईवी, अपने सेगमेंट में होगी सबसे ज्यादा खास Mahindra will launch 3 brand new EVs to increase Tata's tension, will be the most special in its segment

Tata की टेंशन बढ़ाने महिंद्रा लांच करेगी 3 ब्रैंड न्यू ईवी, अपने सेगमेंट में होगी सबसे ज्यादा खास

नई दिल्ली। महिंद्रा के धमाकेदार ऐलान ने ईवी कार बनाने वाली कंप​नियों की नींद उड़ा दी है। महिंद्रा ने भारत में अपने नए प्लान का खुलासा ​करते हुए अपनी तीन अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर लांच किया है। टीजर में तीन अलग-अलग एसयूवी कॉन्सेप्ट्स का डार्क सिल्हूट दिखाया गया है। जुलाई माह में महिंद्र नई ईवी एसयूवी कॉन्सेप्ट का पेश करेगा।

अब, महिंद्रा ने एक नए टीजर का खुलासा किया है। इस साल जुलाई के महीने में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को पेश किया जाएगा। यह नया टीजर महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है।

ट्वीट में कहा गया है, 'हमारी महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप टीम के साथ, हम ‘बॉर्न इमोशनल’ की फिर से कल्पना करते हैं। जुलाई 2022 में जल्द ही इससे पर्दा उठाया जाएगा'।

एसयूवी में यह होगा खास

इस ​टीजर में दिख रही तीनों एसयूवी की साइज अलग—अलग होगी। पहली कार एक छोटी और कॉम्पेक्टर एसयूवी होने की संभावना है। इस कार को साल में आखिर में लांच होने वाली एक्सयूवी 300 से बिल्कुल अलग प्लेटफॉर्म पर बिल्ट किया जा सकता है।

दूसरे मॉडल की बात करें तो यह बड़ी एसयूवी कार होगी, जोकि मिडिल साइज सेगमेंट में आ सकती है। महिंद्र की XUV700 इस कटेगरी के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। यह एसयूवी एक स्लाइड रूफ के साथ मार्केट में उतरेगी जिसे एक्सयूवी 900 नाम दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

तीनों इलेक्ट्रिक कारों में सामने से एक जैसी डिजाइन है। इन सभी में खास सी-शेप के डीआरएल हैं। जबकि, कॉन्सेप्ट कारें एक जैसी दिख सकती हैं। महिंद्रा की यह नई इलेक्ट्रिक कारें नेक्सॉन ईवी, एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से मुकाबला करेंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article