Thar: दो नए कलर के साथ लॉन्च हुई Mahindra Thar, जानिए क्या है खासियत?

Thar: दो नए कलर के साथ लॉन्च हुई Mahindra Thar, जानिए क्या है खासियत? Thar: Mahindra Thar launched with two new colors, know what is the specialty?

Thar: दो नए कलर के साथ लॉन्च हुई Mahindra Thar, जानिए क्या है खासियत?

Thar: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी थार 4×4 ऑफ-रोड SUV के लिए दो नए रंग पेश किए हैं, जिनमें एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज शामिल हैं। ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज पहले केवल थार के RWD संस्करण के साथ उपलब्ध था। जबकि सफेद रंग इस कार के लिए बिल्कुल नया है।

Thar 4x4 में कंपनी ने दो अलग-अलग इंजन विकल्प दिए हैं। इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 150PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 130PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

publive-image

कोई अन्य बदलाव नहीं

सफेद रंग की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने थार को सफेद रंग में भी पेश किया है। लेकिन इस कार के व्हील आर्च, ब्लैक विंग मिरर और रूफ, बंपर और प्लास्टिक ट्रिम ब्लैक ही रहेंगे। नए रंग के अलावा इस एसयूवी में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अब 6 रंगों में उपलब्ध है

दो नए रंगों के साथ, महिंद्रा थार अब छह रंग योजनाओं में उपलब्ध है। जिसमें रेड रेज, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक, एक्वा मरीन, ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट शामिल हैं। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने इस एसयूवी के 4×2 वर्जन की कीमतों में 5,0000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। मौजूदा समय में महिंद्रा थार की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से 16.49 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article