Haryana School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पलटी स्कूल बस, 7 बच्चों की मौत, ईद के दिन भी खुला था स्कूल

Haryana School Bus Accident: हरियाणा के नारनौल में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. गांव के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई.

Haryana School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पलटी स्कूल बस, 7 बच्चों की मौत, ईद के दिन भी खुला था स्कूल

Haryana School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. कनीना के उनहानी गांव के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई. 30 से 35 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. बता दें कि स्कूल का प्रिन्सपल अब हिरासत में ले लिया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1778296033866313739?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1778298566504484866%7Ctwgr%5Eb8d4e3736ffa925aae1d9119ecf82b989202d615%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=http%3A%2F%2Fnewsroom.etvbharat.org

हालांकि, अभी प्रशासन ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. यह बस जीएल पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है. इसमें करीब 28 बच्चे सवार थे. ईद की सरकारी छुट्टी वाले दिन भी स्कूल लगाया जा रहा था. इसके बाद से स्कूल मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

'दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई'

महेंद्रगढ़ बस हादसे पर शिक्षा राज्य मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा है "दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. 7 घरों के चिराग बुझ गए. यह बहुत दुखद घटना है. जो भी इसमें दोषी हैं सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मैंने अपने अधिकारियों से कहा है कि मौके पर पहुंचें. मैं खुद मौके पर पहुंच रही हूं. सरकारी छुट्टी के दिन स्कूल खोलना कानीन का उल्लंघन है. स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बस को भी चेक किया जाएगा. कहीं बस एक्सपायरी तो नहीं है."

सरकारी छुट्टी के बावजूद खुला था स्कूल

इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो काफी दर्दनाक है. हैरानी की बात यह है कि आज ईद को लेकर सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खुला था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

घायल छात्रों को अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस वजह से यह हादसा हुआ.

ये खबर अपडेट हो रही है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article