Mahendra Singh Dhoni: धोनी के लिए दिखा फैन का प्यार, खून से लिखा “आई लव यू माही, आपको आना है”

Mahendra Singh Dhoni: धोनी के प्रति भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में एक क्रिकेट खिलाड़ी विजेश कुमार में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है।

Mahendra Singh Dhoni: धोनी के लिए दिखा फैन का प्यार, खून से लिखा “आई लव यू माही, आपको आना है”

भीलवाड़ा। भारत के बेहद लोकप्रिय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के प्रति भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में एक क्रिकेट खिलाड़ी विजेश कुमार में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है।

क्रिकेट खिलाड़ी और धोनी के बड़े फैन विजेश ने शाहपुरा में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर 07 जुलाई से “हैप्पी बर्थडे वर्ल्ड कप” प्रतियोगिता का आयोजन करने की घोषणा की है।

महेंद्र सिंह धोनी को शाहपुरा आने का भेजा है न्योता

इस प्रतियोगिता आयोजन के पोस्टर का विमोचन रविवार की सुबह खान्या का बालाजी मंदिर के परिसर में महंत रामदासजी त्यागी महाराज ने किया।

धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैन विजेश ने खुद के खून से इस निमंत्रण पत्र पर “आई लव यू माही, आपको आना है” लिखकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को शाहपुरा आने के लिए निमंत्रण भेजा है।

पत्र के पीछे विजेश ने खून से और भी प्यारा सन्देश लिखते हुए महेंद्र सिंह धोनी के प्रति अपनी दीवानगी जताई है।

आयोजित प्रतियोगिता में होंगे पांच मुकाबले

विजेश ने बताया कि कुल पांच स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिता में पांच मुकाबले करवाए जाने की योजना है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।

इसके लिए 01 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता बनने वाली टीम को 31 हजार एवं उपविजेता बनने टीम को 16 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

धोनी के जन्मदिन पर होगा प्रतियोगिता का आयोजन

[caption id="attachment_229058" align="alignnone" width="889"]mahendra-singh-dhoni Mahendra Singh Dhoni[/caption]

संभवतः यह पहली बार है जब देश के किसी विख्यात क्रिकेटर के फैन द्वारा उसके जन्मदिन पर ऐसा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पूरे शहर में इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

क्रिकेट खिलाड़ी विजेश एक मध्यम परिवार से आते हैं, जो अपनी कड़ी मेहनत से यह कार्यक्रम करवाने जा रहे हैं। इसको लेकर शाहपुरा के क्रिकेट प्रेमियों में भी उत्साह देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

Emergency in India: आज ही के दिन लगा था देश में आपातकाल, छिन गई थी लोगों की स्वतंत्रता

Russia Wagner Army: रूस में नहीं होगा तख्तापलट, देश छोड़ बेलारूस जाएगी वैगनर सेना

Apple Discount: फ्री AirPods की घोषणा के साथ छात्रों के लिए मैक और आईपैड पर बंपर छूट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article