Maharastra Political Crisis : एकनाथ शिंदे को भाजपा ने दिया उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर!
मुंबई। महाराष्ट्र में मचे सियासी Maharastra Political Crisis घमासान को लेकर असम के गुवाहाटी से politiacal news बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि होटल रेडिसन ब्लू में बैठक के दौरान एकनाथ शिंदे को भाजपा ने उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया है। भाजपा के साथ शिवसेना के विधायकों की चर्चा हुई है। शिंदे शिवसेना के करीब 40 विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में हैं और खुद को असली शिवसेना बता रहे हैं।
आज होगी बैठक –
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक तेज हो गई है। ऐसी खबरें सामनें आ रही हैं कि शिवसेना के 4 और विधायक गुवाहाटी पहुंचे। जिसके बाद बागी विधायकों की संख्या 35 से ज्यादा हो गई है। इस सब चहल कमियों के बीच उद्धव ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। जो सुबह करीब 11.30 बजे शुरू होगी। जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
खबर एक नजर —
शिवसेना के 4 और विधायक पहुंचे गुवाहाटी
मीर भयंदर में शिंदे के समर्थन में पोस्टर
शिंदे को हिंदूत्व का नया चेहरा बताया
असली शिवसेना मैं, 55 में से 34 विधायक मेरे साथ: शिंदे
शिवसेना हाथ से निकलती देख उद्धव ने सीएम हाउस छोड़ा
अब मातोश्री से उद्धव संभाल रहे मार्चा
उद्धव ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई
11.30 बजे होगी पार्टी नेताओं की बैठक
बैठक में आगे की बनेगी रणनीति
पवार ने शिंदे को सीएम बनाने की दी सलाह
0 Comments