Maharastra Mid-Day Meal: अब स्कूलों में छात्रों को मिलेगा अंडा और केला, बच्चों को स्वस्थ बनाने की पहल

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन में अंडा और केला शामिल करने का निर्णय लिया है।

Maharastra Mid-Day Meal: अब स्कूलों में छात्रों को मिलेगा अंडा और केला, बच्चों को स्वस्थ बनाने की पहल

मुंबई। Maharastra Mid-Day Meal  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन में अंडा और केला शामिल करने का निर्णय लिया है।

जाने प्रस्ताव में क्या कही बात

मंगलवार को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में कहा गया कि चावल और दाल से बनी खिचड़ी के अलावा छात्रों को सप्ताह में एक बार (बुधवार या शुक्रवार) को उबले अंडे या अंडा पुलाव या अंडा बिरयानी भी परोसी जाएगी तथा शाकाहारी छात्रों को उस दिन केला या कोई अन्य फल दिया जाएगा।

इसमें कहा गया है कि यह निर्णय चालू (2023-24) शैक्षणिक वर्ष में लागू किया जाएगा। प्रस्ताव में कहा गया कि अंडे को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में शामिल किया जाएगा।

सप्ताह में एक बार देगें अंडे

नियमित पोषण के अलावा, 23 सप्ताह तक सप्ताह में एक बार अंडे दिए जाएंगे। यह प्रावधान ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल प्रबंधन समिति और शहरी क्षेत्रों में केंद्रीय रसोई उपलब्ध कराने वाली एजेंसी द्वारा किया जाएगा।

इसमें कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में, स्कूल प्रबंधन समिति अंडे खरीदेगी और हर बुधवार या शुक्रवार को उबले अंडे, अंडा पुलाव या अंडा बिरयानी प्रदान करेगी तथा जो बच्चे शाकाहारी हैं उन्हें केला या कोई अन्य फल दिया जाएगा। मध्याह्न भोजना योजना कक्षा एक से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए है।

ये भी पढ़ें

Unique SIM Card ID: साइबर सुरक्षा पर दूरसंचार विभाग का बड़ा फैसला,एक से अधिक सिम रखने वाले हो जाएं सावधान !

Winter Season: मप्र में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू, तालाबों पर दिखने लगा आकर्षक नजारा

Chhattisgarh First Phase Voting: पीडिया मतदान केंद्र में पड़ा सिर्फ एक वोट, भोपालपटनम में हुई 85 फ़ीसदी वोटिंग

MP Election 2023: भोपाल में वोट फ्रॉम होम का आज दूसरा दिन, पहले दिन इतने मतदाताओं ने दिया वोट

Current Affairs Quiz in Hindi: 07 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Maharastra News, Mid-Day Meal,  Government School , Health Diet

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article