Maharastra Crime: व्यक्ति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी की चाकू घोंप कर की हत्या, मामला दर्ज

Maharastra Crime: व्यक्ति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी की चाकू घोंप कर की हत्या, मामला दर्ज Maharastra Crime: Man murdered wife by stabbing her after a minor dispute, case registered

Maharastra Crime: व्यक्ति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी की चाकू घोंप कर की हत्या, मामला दर्ज

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिला में मामूली विवाद के बाद 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू घोंपकर मार डाला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। विरार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार को यहां विरार इलाके में हुई। घरेलू मुद्दों को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। रविवार को उनके बीच फिर कहासुनी हुई, जिसके बाद जगदीश गुरव ने 28 वर्षीय अपनी पत्नी को कथित तौर पर चाकू घोंप दिया और घर से भाग गया।

अधिकारी ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के एक रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर विरार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article