ठाणे। बैंक की एक संपत्ति की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया में एक वकील को लाभ दिलाने का वादा कर उससे 25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने ठाणे जिले के कल्याण से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान आनंद वेंकटेश अय्यर (49) और धनराज नितिन शाह उर्फ मुन्ना (48) के रूप में की गई है। नौपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संजय धूमल ने बताया कि दोनों आरोपियों ने प्रनिल किशोर सोनवणे से संपर्क किया जो वकील हैं।
आरोपियों ने सोनवणे को जलगांव जिला सहकारी बैंक की एक संपत्ति की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया में मदद करने का वादा किया। धूमल ने कहा कि आरोपियों ने सोनवणे की वित्तीय सहायता करने का झांसा देकर उनसे 25 लाख रुपये लिए। शिकायत के आधार पर नौपाड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। धूमल ने बताया कि जांच दल ने हाल में आरोपियों को गिरफ्तार किया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 17.20 लाख रुपये बरामद किये।