Maharastra Crime: शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने केरोसिन छिड़क महिला को लगाई आग

Maharastra Crime: शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने केरोसिन छिड़क महिला को लगाई आग

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में व्यक्ति ने शराब खरीदने के लिए पैसे देने से मना करने पर पत्नी को केरोसिन छिड़क कथित तौर पर जलाने का प्रयास किया। पुलिस पीआरओ जयमाला वासावे ने बताया कि शांतिनगर इलाके में बृहस्पतिवार शाम हुई इस कथित घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी पत्नी से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे और जब उसने मना किया तो वह नाराज हो गया और उस पर मिट्टी का तेल डाल दिया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने पीड़िता पर माचिस की तीली जलाकर फेंकी।

उन्होंने बताया क महिला ने किसी तरह आग बुझाकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि हमले में महिला झुलस गई और उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password