Maharashtra10th Result 2022 Declared: आज 10वीं कक्षा के जारी हुए परिणाम, जल्द ऐसें करें चेक

Maharashtra Board Result 2022: इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सामने आई है जहां पर आज 1 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं, महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं क्लास के नतीजे आधिकारिक साइट पर देखे जा सकते है।
16 लाख से अधिक छात्र हुए थे शामिल
आपको बताते चलें कि, यह 10वीं क्लास की परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक आयोजित हुई थी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था. प्रथम पाली सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की गई थी, इस वर्ष 10वीं क्लास की परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। वही पर बताते चलें कि, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पास प्रतिशत में 3.01% की गिरावट देखने को मिली है. साल 2021 में पास प्रतिशत 99.95% रहा था। इस बार के परिणाम में छात्राओं का पास प्रतिशत 97.96 फीसदी है जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 96.06 फीसदी बताई जा रही है।
जानें कैसे करें रिजल्ट चेक
आपको यहां पर अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in पर जा सकते है।
- अब होम पेज पर उपलब्ध महाराष्ट्र एसएससी 10वीं रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- अब छात्र का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसके बाद छात्र रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- अंत में आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
0 Comments