महाराष्ट्र: वेतन ना मिलने को लेकर रेलवे उद्घोषक ने किया आत्महत्या का प्रयास

ठाणे, 31 दिसंबर (भाषा) मध्य रेलवे में अनुबंध पर काम करने वाले एक 27 वर्षीय उद्घोषक ने कथित तौर पर वेतन का भुगतान न होने पर बृहस्पतिवार को आत्महत्या का प्रयास किया।
महीनों से अपना वेतन नहीं मिलने और अपनी परेशानियां जाहिर करते हुए वेंकटेश वेमुगुट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वेमुगुट्टी ने दावा किया कि अनुबंध पर नियोजित उद्घोषकों को छह महीने से अधिक समय से उनका वेतन नहीं दिया गया है ।
एक अधिकारी ने कहा कि कल्याण में म्हारल के निवासी उद्घोषक को आत्महत्या के प्रयास के बाद अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचित किया गया ।
कल्याण तालुका थाने के इंस्पेक्टर राजू वंजारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस वेमुगुट्टी के बयान दर्ज कर रही है और अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
भाषा शुभांशि उमा
उमा