Maharashtra Political Crisis: सियासी उलटफेर में बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज शनिवार को शिवसेना के बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमें जवाब मांगा गया है।
बैठक में ये प्रस्ताव हुए पास
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संजय राउत ने कहा कि, बैठक में 6 प्रस्ताव पास हुए हैं…जिन लोगों ने, चाहे वे कितने भी बड़े नेता हों, जिसने शिवसेना के साथ गद्दारी या बेईमानी की है उनपर कठोर कार्रवाई करने के सर्वाधिकार हमने एक प्रस्ताव के माध्यम से उद्धव ठाकरे साहब को दिए हैं।उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जो लोग छोड़कर गए हैं, वे शिवसेना के नाम से वोट मत मांगे और अगर वोट मांगते हैं तो अपने खुद के बाप के नाम पर मांगे। शिवसेना के बाप बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट मत मांगे: शिवसेना नेता संजय राउत, मुंबई छठे प्रस्ताव में कहा गया है कि बालासाहेब ठाकरे का नाम अगर कोई अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करता है तो हमें ये मंजूर नहीं, उसपर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी: शिवसेना नेता संजय राउत, मुंबई
छठे प्रस्ताव में कहा गया है कि बालासाहेब ठाकरे का नाम अगर कोई अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करता है तो हमें ये मंजूर नहीं, उसपर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी: शिवसेना नेता संजय राउत, मुंबई#MaharashtraPoliticalTurmoil pic.twitter.com/2lH2e8HiDZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2022
नेता शिंदे के बेटे के दफ्तर पर हमला
आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोग शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बेटे और ठाणे जिले के कल्याण से लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे के कार्यालय के बाहर बोर्ड को नुकसान पहुंचाते दिखे। वीडियो में कुछ लोगों को श्रीकांत शिंदे के उल्हासनगर कार्यालय पर पथराव करते हुए देखा गया और उन्हें उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सुना गया। वीडियो में चार पुलिसकर्मी आठ से दस लोगों के समूह का पीछा करते हुए देखे जा सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर है और जांच जारी है।
राज्यसभा सांसद का बयान
आपको बताते चलें कि, खींचतान के बीच पार्टी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को कहा कि उन्हें पिछले दिनों कुछ धमकी भरे फोन आए हैं। चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने “धमकी और अपशब्दों वाले फोन कॉल” के संबंध में मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे से मुलाकात की है। चतुर्वेदी ने कहा, “मुझे कल से वीओआईपी (इंटरनेट) कॉल के माध्यम से राज्य में बदलती राजनीतिक स्थिति पर धमकी और अपमानजनक फोन आ रहे हैं, जिसे लेकर मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे जी से मुलाकात की।” उन्होंने कहा, “उनके समय के लिए धन्यवाद और यह पता लगाने की उम्मीद है कि वे कायर कौन हैं?