महाराष्ट्र। Maharashtra Plane Crash इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पुणे जिले के इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी गांव में आज सुबह करीब 11.30 बजे एक प्रशिक्षु विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे में बाल-बाल बची ट्रेनी पायलट
आपको बताते चलें कि, हादसे में 22 वर्षीय ट्रेनी पायलट भाविका राठौड़ घायल हो गईं। विमान कार्वर एविएशन बारामती का है।
#WATCH महाराष्ट्र: पुणे जिले के इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी गांव में आज सुबह करीब 11.30 बजे एक प्रशिक्षु विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 22 वर्षीय ट्रेनी पायलट भाविका राठौड़ घायल हो गईं। विमान कार्वर एविएशन बारामती का है। pic.twitter.com/G9NwF3YK2U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2022