Maharashtra News : भाजपा की महिला इकाई ने मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की

Aurangabad, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई की महिला शाखा ने एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप से घिरे राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) के इस्तीफे की मांग करते हुए सोमवार को औरंगाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की मौजूदा महा विकास अघाड़ी सरकार ने महिला को न्याय नहीं दिलाया है।
राकांपा विधायक और राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री मुंडे (45) ने अपने उपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए उन्हें (आरोपों को) ब्लैकमेल करने की कोशिश करार दिया। मुम्बई की एक महिला ने उनपर यह आरोप लगाया है।
राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने पिछले हफ्ते कहा था कि पार्टी इस मामले की पुलिस जांच में सच्चाई सामने आने के बाद ही विधायक के विरूद्ध कार्रवाई करेगी।