Maharashtra New Railway Station: अब ठाणे और मुलुंड के बीच बनेगा नया रेलवे स्टेशन ! यात्रियों को मिलेगा फायदा

Maharashtra New Railway Station: अब ठाणे और मुलुंड के बीच बनेगा नया रेलवे स्टेशन ! यात्रियों को मिलेगा फायदा

Maharashtra New Railway Station:  महाराष्ट्र के रेलयात्रियों को नई सौगात मिलने वाली है जहां पर जल्द ही अब ठाणे और मुलुंड के बीच एक नया रेलवे स्टेशन बनाने के फैसले को मंजूरी मिल गई है। जिसके साथ अब स्टेशन बनने से यात्रियों को फायदा मिलेगा।

 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

आपको बताते चलें कि, इस संबंध में बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने ठाणे मेंटल हॉस्पिटल की जमीन के एक हिस्से को नया रेलवे स्टेशन बनाने के लिए इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। इसे लेकर 8 साल पहले ही जमीन दिए जाने पर रोक लगा दी गई थी। यहां पर सीएम एकनाथ शिंदे ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि, बॉम्बे हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद नया रेलवे स्टेशन बनने से ठाणे और मुलुंड स्टेशन पर यात्रियों की संख्या कम करने में मदद मिलेगी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अस्पताल की कुल 72 एकड़ जमीन में से 14.83 एकड़ जमीन को नए रेलवे स्टेशन के लिए देने की शुक्रवार को मंजूरी दे दी है।

 

अभी 7.50 लाख यात्री करते है सफर

आपको बताते चलें कि, मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी 7.50 लाख यात्री ठाणे रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं। जहां पर इसके बनने से ठाणे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या 31 प्रतिशत तक और मुलुंद स्टेशन पर 21 प्रतिशत तक कम हो जाएगी।’’ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और ठाणे से सांसद राजन विचारे ने कहा कि, ‘‘मैंने इसके लिए रेलवे बोर्ड की अनुमति ली और निधि स्वीकृत कराई. 8 साल बाद उच्च न्यायालय ने 2015 में लगाई रोक वापस ली, इसलिए अब यह जश्न का वक्त है।

 

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password