Maharashtra Loudspeaker Raw: महाराष्ट्र में जहां पर लाउडस्पीकर को लेकर अमरावती के निर्दलीय संसद नवनीत राणा और वडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा का मुद्दा चर्चा में आया था वहीं पर अब इस मामले में दोनों को जेल से जमानत मिल गई है।
23 अप्रैल से जेल में थे बंद
आपको बताते चलें कि, 13 दिन जेल में बंद होने का इंतजार आज खत्म हो गया है जहां पर राणा दंपत्ति रिहा हुए वहीं पर तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण नवनीत राणा घर की जगह मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर उनका इलाज जारी है। बताते चलें कि, मामले में दोनों की ओर से बोरीवली कोर्ट में आज 50-50 हजार रुपए का बेल बॉन्ड जमा किया गया है। मजिस्ट्रेट की ओर से मिला रिहाई का आदेश लेकर दो टीमें भायखला और तलोजा जेल पहुंची। नवनीत राणा को भायखला महिला जेल, जबकि रवि राणा को तलोजा जेल में रखा गया था।
राणा दंपत्ति के वकील ने दिया बयान
यहां पर राणा दंपत्ति के वकील दीप मिश्रा ने कहा कि, ‘जेल में रहने के कारण नवनीत राणा की तबीयत ज्यादा खराब हुई है। अदालत ने उनका सीटी स्कैन, एक्स-रे करने को कहा था, लेकिन जेल प्रशासन की कमी की वजह से 8 दिन तक उसे नहीं करवाया गया, जिसके बाद आज उनके टेस्ट हुए हैं। फिलहाल नवनीत राणा को इंडोर पेशेंट के रुप भर्ती करवाया गया है। वे कितने दिन एडमिट रहेंगी इसे लेकर डॉक्टर ही फैसला करेंगे।