मुंबई। Maharashtra Legislative Council राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बृहस्पतिवार को, एकनाथ खड़से और रामराजे नाइक निंबालकर को महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीट के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते उम्मीदवार घोषित किया।
जानें प्रत्याशियों के बारे में
निंबालकर वर्तमान में राज्य विधायिका के उच्च सदन के सभापति हैं। राज्य के पूर्व राजस्व मंत्री खड़से ने 2020 में भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर राकांपा का दामन थाम लिया था। विधान परिषद की 10 सीटों के लिए 20 जून को चुनाव होने वाला है। महाराष्ट्र में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने पांच प्रत्याशी खड़े किए हैं जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक शिवसेना और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवार घोषित किए हैं।
जानें ये अपडेट
इस खबर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि, केंद्रीय चुनाव समिति ने 20 तारीख को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए कल 5 नेताओं के नाम घोषित किए। इसमें 1 उम्मीदवार ने आज अपना नामांकन भरा और अन्य 4 उम्मीदवार कल अपना नामांकन भरेंगे।