महाराष्ट्र : नागपुर के तीन केद्रों पर किया गया कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

नागपुर (महाराष्ट्र), दो जनवरी (भाषा) नागपुर शहर में शनिवार को तीन केंद्रों पर 25 लाभार्थियों के बीच कोरोना वायरस टीकाकारण का पूर्वाभ्यास किया गया। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि नागपुर नगर निगम के आयुक्त राधाकृष्णन बी के निरीक्षण में यह पूर्वाभ्यास किया गया और आयुक्त ने संबंधित कर्मियों तथा डमी टीके लगवाने वाले लाभार्थियों से बातचीत की।
राधाकृष्णन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ यह अभ्यास उपयुक्त तरीके से किया गया और हम शीघ्र ही रिपोर्ट भेजेंगे।’’
कोविड-19 टीकाकरण के लिए किये गये इंतजाम का मूल्यांकन करने के लिए पूर्वाभ्यास शनिवार को महाराष्ट्र के चार जिलों–नागपुर, जालना, पुणे और नंदुरबार के निर्धारित स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। यह टीकाकरण शीघ्र शुरू होने की आशा है।
भाषा
राजकुमार वैभव
वैभव