महाराष्ट्र : लातूर में हथगोला नष्ट किया गया, नमूने जांच के लिए भेजे गए

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर में एक झील में हथगोला मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने उसे नष्ट कर दिया और उसके नमूनों को जांच के लिए नांदेड़ भेज दिया है। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में बताया।
एक अधिकारी ने बताया कि हथगोला शनिवार को अहमदपुर तहसील में शीरूर ताजबंद झील में मिला था, जिसे रविवार को नष्ट कर दिया गया।
अहमदपुर थाना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच में पता चला कि संदिग्ध वस्तु हथगोला है। बाद में उसे नष्ट कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा मानकों का भी पालन किया गया। नमूनों को जांच के लिए नांदेड़ भेजा गया है।’’
भाषा सुरभि नीरज
नीरज
Share This