Bhagat Singh Koshyari Resign: छोड़ने जा रहे है महाराष्ट्र गर्वनर का पद भगत सिंह कोश्यारी, जारी किया ये बड़ा बयान

महाराष्ट्र के वर्तमान गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से हटने की इच्छा जताई है। जिसे लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है।

Bhagat Singh Koshyari Resign: छोड़ने जा रहे है महाराष्ट्र गर्वनर का पद भगत सिंह कोश्यारी, जारी किया ये बड़ा बयान

Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari Resign: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर महाराष्ट्र के वर्तमान गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से हटने की इच्छा जताई है। जिसे लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है।

गर्वनर कोश्यारी ने कही ये बात

यहां पर आज सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने पद छोड़ने को लेकर कहा कि, "मैंने पीएम को अपनी सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने की इच्छा से अवगत कराया." कि पिछले तीन साल से ज्यादा समय के दौरान महाराष्ट्र की जनता से मिले प्यार और स्नेह को मैं कभी नहीं भूल सकता. मुझे माननीय प्रधानमंत्री से हमेशा प्यार और स्नेह मिला है।

राजभवन की ओर से बयान जारी

यहां पर राजभवन की ओर से प्रेस रिलीज जारी किया गया है जिसमें कहा कि, जारी बयान में कहा गया, "राज्यपाल कोश्यारी ने अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य इत्मीनान की गतिविधियों में बिताने की इच्छा व्यक्त की है." कोश्यारी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, "महाराष्ट्र जैसे महान राज्य- संतों, समाज सुधारकों और बहादुर सेनानियों की भूमि के राज्य सेवक या राज्यपाल के रूप में सेवा करना मेरे लिए पूर्ण सम्मान और सौभाग्य की बात थी." बता दे कि, हाल में उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद विपक्ष के साथ-साथ राज्य सरकार के कई नेताओं ने उनकी आलोचना की थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article