महाराष्ट्र आग हादसा: गोवा के मुख्यमंत्री ने नवजात शिशुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया

पणजी, नौ जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया।
डॉक्टरों ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले के एक अस्पताल की नवजात शिशु विशेष देखभाल इकाई में शुक्रवार देर रात आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई, जिनकी आयु एक से तीन महीने के बीच थी।
सावंत ने ट्वीट किया, ”महाराष्ट्र के भंडारा में भयावह घटना में नवजात शिशुओं की मौत की खबर सुनकर बहुत दु:ख हुआ। दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर पीड़ित परिवारों को इस दु:ख से उबरने का साहस प्रदान करे। ”
भाषा जोहेब वैभव
वैभव
0 Comments