मुंबई के भाईजान का चुनाव में बुरा हाल: मिलियन्स में फॉलोवर, वोट मिले सिर्फ 155, जानें कौन हैं बिगबॉस कंटेस्टेंट एजाज खान

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्सोवा सीट चर्चा का विषय बन गई है। क्योंकि एक्टर एजाज खान को अब तक कुल 155 वोट मिले हैं जबकि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या मिलियन्स में है।

Maharashtra Election Results 2024

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों के लिए वोटों की गिनती अभी जारी है। यहां बीजेपी गठबंधन महायुति सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होती दिख रही है।

यहां की वर्सोवा सीट की बात करें तो यहां शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार हारून खान 65396 वोटों से जीत गए हैं, वहीं भाजपा की भारती लवेकर 63796 वोटों के साथ दूसरे नंबर रहीं।

इस सीट पर 20 नवंबर को 51.2% मतदान हुआ था। लेकिन अब एक उम्मीदवार के चलते ये सीट चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, इस सीट से बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट, एक्टर और खुद को मुबंई का भाई जान बताने वाले एजाज खान चुनावी मैदान में थे जिस कारण सबकी नज़रें इस सीट पर हैं।

सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोवर

Maharashtra Election Results 2024

Maharashtra Election Results 2024: उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से चुनाव लड़ा था। लेकिन, वह मुश्किल से वोटों के मामले में मात्र तीन अंकों तक पहुंच पाए है।

इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन से अधिक और फेसबुक पर 4.1 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को इस चुनाव में केवल 155 वोट मिले। ये आंकड़ा नोटा से भी बहुत ज्यादा पीछे है। नोटा को इस सीट पर 1298 वोट मिलें हैं। 

ये भी पढ़ें: Government Job Update: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में निकली 39481 पदों पर भर्ती, फरवरी में होगी परीक्षा, देखें शिड्यूल

कैरी मिनाटी ने किया था रोस्ट

बता दें कि एजाज खान ने कभी यूट्यूबर कैरी मिनाटी से खुद को रोस्ट करने के लिए ऑन कैमरा माफी मंगवाई थी। कैरी मिनाटी ने एक बार ‘बिग बॉस सीजन 7' के कंटेस्टेंट एजाज खान को बुरी तरह रोस्ट किया था।

इसीलिए, कुछ समय पहले जब एजाज का कैरी से सामना हुआ तो यूट्यूबर का रिएक्शन काफी डरा हुआ लगा। इसका वीडियो काफी वायरल भी हुआ था। वीडियो में देखा गया था कि कैरी मास्क और टोपी पहनकर अपना चेहरा छुपाए हुए दिख रहे थे। एजाज खान ने उन्हें पहचान लिया था।

वीडियो में एजाज कैरी का मास्क नीचे उतारकर बोलते हैं, 'ये कैरी है, जिसने मुझे रोस्ट किया था. अब मेरे फैंस को सॉरी बोलो। हर बिल में हाथ नहीं डालना, सब में चूहा नहीं होता, किसी में सांप भी हो सकता है.' तब कैरी ने एजाज से माफी मांगते हुए कहा था- 'आपको बुरा लगा हो तो सॉरी।'

ये भी पढ़ें: Delhi के रेस्टोरेंट में Nayanthara-Vignesh को खाना खाते वक्त नहीं पहचान पाएं लोग, वीडियो वायरल!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article