ठाणे शहर में रेमंड कंपनी के शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘रेमंड कंपनी’ और ‘सुपर क्लब’ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। ऑटो कार फेस्टिवल ‘ऑटोफेस्ट-2025’ में भाग लिया और कई प्राचीन दोपहिया और चार पहिया वाहनों को देखने का आनंद लिया और फिर ऑटो चलाते हुए देखा जा सकता है. इस अवसर पर रिवेको प्योर जीटी बाइक की सवारी का भी आनंद लिया। इस मौके पर रेमंड कंपनी के मालिक और इस प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक गौतम सिंघानिया, राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, पूर्व नगरसेवक पूर्वेश सरनाईक और इन प्राचीन वाहनों के मालिक और कार प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बता दें कि एकनाथ शिंदे खुद ऑटे ड्राइवर थे. अब वो गरीबी के हालात से लड़कर बहुत आगे पहुंच चुके हैं लेकिन कहा जाता है कि आज भी उनके पास ऑटो है.
गेटवे ऑफ इंडिया पर दिखे Virat Kohli और Anushka Sharma, देखें Viral Video
गेटवे ऑफ इंडिया पर दिखे Virat Kohli और Anushka Sharma, देखें Viral Video भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली...