Maharashtra Covid-19 Update: 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं, लेकिन संक्रमण के मिले 15 नए मामले

ठाणे। Maharashtra Covid-19 Update महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,09,002 हो गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए।
जानें क्या है कोरोना की स्थिति
अधिकारी ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 11,892 है। उन्होंने कहा जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में, कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,63,612 हो गई है, जबकि महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,407 है।