Maharashtra corona update : महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार..

Maharashtra corona update : महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार.. Maharashtra corona update: The speed of corona is not stopping in Maharashtra..

Corona Update  : इंदौर में आंकड़ा 2 हजार पार, भोपाल में 1339 नए केस, सांसद गुमान सिंह डामोर कोरोना पॉजिटिव

मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42,462 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 71,70,483 हो गई। इसके अलावा 23 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 1,41,779 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। दिनभर में 39,646 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 67,60,514 हो गई।

879 मरीज पूरी तरह ठीक

राज्य में दिनभर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 125 नए मामले भी सामने आए, जिसके बाद ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 1,730 हो गई है। राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित 879 मरीज पूरी तरह से रोग से उबर चुके हैं। राज्य में कोविड के उपचाराधीन मरीजो की संख्या अभी 2,64,441 है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article