दावोस। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की योजना सम्मेलन से इतर 1.4 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की है। मुख्यमंत्री शिंदे महाराष्ट्र को प्रमुख निवेश केंद्र के तौर पर पेश करेंगे।अधिकारियों ने बताया कि शिंदे की सोमवार से शुरू हो रही दो दिन की यात्रा के दौरान प्रमुख विदेशी निवेशकों और वैश्विक कंपनियों के साथ लगभग 21 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने हैं।
उन्होंने कहा कि इन निवेश से अगले कुछ साल में 66,500 रोजगार पैदा होंगे और राज्य 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर आगे बढ़ सकेगा। अपनी यात्रा के दौरान शिंदे लक्जमबर्ग, सऊदी अरब और सिंगापुर के प्रमुख राजननीतिक और सरकारी प्रतिनिधियों को महाराष्ट्र की विकासपरक योजनाओं और निवेशकों के अनुकूल माहौल के बारे में बताएंगे।
महाराष्ट्र देश के औद्योगिक उत्पादन में 16 प्रतिशत और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 15 प्रतिशत योगदान के साथ भारत के सबसे औद्योगिक राज्यों में से एक है।