Maharashtra Buldhana Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में सड़क हादसा, हाईवे के डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, डीजल टैंक फटा

महाराष्ट्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां हाईवे के डिवाइडर से टकराकर यात्री बस पलट गई है.

Maharashtra Buldhana Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में सड़क हादसा, हाईवे के डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, डीजल टैंक फटा

बुलढाणा| Maharashtra Buldhana Accident: महाराष्ट्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां हाईवे के डिवाइडर से टकराकर यात्री बस पलट गई है. जिसमें 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत होने की खबर है. प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार महाराष्ट्र एक्सप्रेसवे (Maharashtra expressway) पर बस का डीजल टैंक फटने के बाद आग लगी है. ऐसे जानकारी सामने आ रही है कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ है.

वहीं बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन्र के अनुसार हादसा देर रात करीब 2 बजे का है. हादसे के वक्त बस में 33 यात्री सवार थे, जिनमें 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस का ड्राइवर सुरक्षित है. हादसे के कारण रास्ता बाधित हो गया. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस जल्द से जल्द एक्सप्रेस वे को फिर से शुरू करवाने की कोशिश कर रहे हैं. (Maharashtra expressway)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article