महाराष्ट्र: जमीन विवाद को लेकर भाजपा पार्षद ने युवक पर किया हमला

ठाणे, छह जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण शहर के स्थानीय निकाय में एक भाजपा पार्षद को बुधवार को जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक एस एफ कदम ने बताया कि मनोज राय को स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और नौ जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
अधिकारी ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर धारा 326 और भादसं के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत 14 अगस्त,2020 को आरोपी पार्षद और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर उसे धमकाया और पीटा।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कम से कम चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे की जांच चल रही है।
भाषा शुभांशि उमा
उमा