Maharashtra Bird Flu: परभणी में 3,400 से अधिक पक्षी मारे गए

Maharashtra Bird Flu: परभणी में 3,400 से अधिक पक्षी मारे गए

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के परभणी जिले में बर्ड फ्लू (Maharashtra Bird Flu) से 100 से अधिक मुर्गियों की मौत की पुष्टि होने के बाद 3,400 से अधिक पक्षियों को मारा गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी में बताया कि परभणी के मुरुंबा में पिछले सप्ताह करीब 900 मुर्गियों की मौत हो गई थी। जिला प्रशासन ने इसके बाद, जहां मुर्गियों की मौत हुई, उसके एक किलोमीटर तक के दायरे में पक्षियों को मारने का फैसला किया था।

परभणी के कलेक्टर दीपक मुगलिकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ बुधवार को पक्षियों को मारा गया। कल रात तक 3,443 पक्षियों को मारा गया।’’

उन्होंने बताया कि कुप्ता गांव से कुछ मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भी भेजे गए हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ जिले में कहीं ओर से कोई प्रतिकूल खबर नहीं मिली है। मुरुंबा गांव के निवासी एक दम ठीक हैं, किसी में फ्लू का कोई लक्षण नहीं है।’’

लातूर के कलेक्टर बी. पी. पृथ्वीराज ने बुधवार को बताया था कि बर्ड फ्लू के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 11,000 से अधिक पक्षियों को लातूर के केंद्रेवाड़ी और सुकनी गांवों में मारा गया है।

उन्होंने कहा था कि लातूर के वंजरवाड़ी में मृत मिले पक्षियों के नमूनों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।

सोमवार तक केंद्रवाड़ी में कम से कम 225, उदगीर तालुका के सुकनी में 12 और वंजारवाड़ी में चार मुर्गियों की मौत हो गई थी।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article