महाराष्ट्र। Maharashtra ATM Loot देशभर में जहां पर आपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है जहां पर मिरज तालुका में एटीएम चोरी की वारदात सामने आई है जहां पर चोरो ने कई तरीके अपनाई लेकिन फिर भी वे एटीएम से पैसे नहीं चुरा सके। बता दें कि, एटीएम में 27 लाख रूपए रखे हुए थे।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, यह वारदात सांगली जिले के मिरज तालुका की है जहां पर चोरों ने बुल्डोजर के जरिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, चोरी को अंजाम देने के लिए चोरों ने पहले जेसीबी को पेट्रोल पंप से चुराया और फिर इसकी सहायता से एटीएम को उखाड़ा। इस दौरान की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि, चोरों को आगरा चौक पर लगे एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ का दरवाजा बुलडोजर से तोड़ा और उसे उखाड़ दिया। लेकिन किसी वजह से वह कैश बॉक्स को नहीं तोड़ पाए।
एटीएम में सुबह ही डाला गया था कैश
आपको बताते चले कि, इस एटीएम में सुबह ही कैश डाला गया था। घटना के दौरान किसी गार्ड और सुरक्षा नहीं होने की वजह से यह वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि, घटना में एटीएम के पैसे सुरक्षित है लेकिन 4 लाख का नुकसान हुआ है।