Maharashtra : प्रतिबंध हटने के बाद, बैलगाड़ी प्रतियोगिता देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

Maharashtra : प्रतिबंध हटने के बाद, बैलगाड़ी प्रतियोगिता देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग Maharashtra: After the lifting of the ban, a large number of people arrived to watch the bullock cart competition.

Maharashtra : प्रतिबंध हटने के बाद, बैलगाड़ी प्रतियोगिता देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

पुणे। महाराष्ट्र के सांगली जिले में प्रतिबंध के बावजूद मंगलवार को आयोजित बैलगाड़ी प्रतियोगिता देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इससे कुछ दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने राज्य में पारंपरिक बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करने को मंजूरी दी थी। जिला प्रशासन के अनुसार, आयोजकों से कहा गया था कि कवठे महांकल तहसील के नांगोले गांव में आयोजित प्रतियोगिता में सीमित संख्या में लोगों
को अनुमति दी जाए लेकिन सैकड़ों लोग बैलगाड़ी दौड़ देखने के लिए पहुंचे।

फेस मास्क लगाने को कह रहे हैं

महाराष्ट्र में पिछले कई वर्षों तक बैलगाड़ी प्रतियोगिता पर प्रतिबंध था लेकिन 16 दिसंबर को शीर्ष अदालत ने इसे बहाल करने की अनुमति दी। आयोजकों में से एक संदीप गिद्दे ने कहा कि प्रतियोगिता में 45 किसानों ने भाग लिया। उन्होंने कहा, “महामारी को देखते हुए हमने सीमित संख्या में लोगों को मौजूद रहने की अनुमति दी थी लेकिन आज आयोजन स्थल पर आसपास के गांव के लोग भी चले आए। हम लोगों को कोविड नियमों का पालन करने और फेस मास्क लगाने को कह रहे हैं।”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article