ठाणे, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 451 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,45,401 हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नए मामले बुधवार को सामने आए हैं। वहीं संक्रमण से छह और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,000 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.45 फीसदी है। यहां अब तक 2,35,497 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 3,904 लोगों का उपचार चल रहा है। जिले में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 95.96 फीसदी है।
Advertisements
पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 44,452 हो गई है और अब तक संक्रमण से यहां 1,190 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भाषा स्नेहा शोभना
शोभना