Maharana Pratap Statue: मैनपुरी में महाराणा प्रताप की मूर्ति (Maharana Pratap Statue) पर हुए उपद्रव के बाद बीजेपी समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि इन परिवारवादी दलों से आप क्या उम्मीद करते हैं। आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के रोड शो के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ गए थे और पार्टी का झंडा लगाया था।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन परिवारवादी दलों से आप क्या उम्मीद करते हैं ? ये केवल अपने परिवार तक सीमित हैं। चाहे कांग्रेस हो, नेशनल कॉन्फ्रेंस हो या समाजवादी पार्टी इनका कोई राष्ट्रीय एजेंडा नहीं है। एक तरफ ये गठबंधन राष्ट्र नायकों का अपमान करता है तो दूसरी तरफ माफिया और आतंकी तत्वों को प्रोत्साहित करता है। अभी कुछ दिन पहले एक कुख्यात माफिया की मौत हुई तो उसके मरने पर संवेदना व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाते हैं, लेकिन जब राम जन्मभूमि का आंदोलन चल रहा था तब राम भक्तों के साथ इनका व्यवहार कैसा था ?
ये खबर भी पढ़ें: Amarnath Yatra: बाबा अमरनाथ की पहली तस्वीर आई सामने, 29 जून से शुरु होगी अमरनाथ यात्रा, भक्त करेंगे बाबा के दर्शन
सीएम योगी ने की निंदा
सीएम योगी ने कहा कि कल (शनिवार) राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ जिस तरह अपमानजनक और अवमाननापूर्ण व्यवहार समाजवादी पार्टी के नेताओं का था, वह निंदनीय है। महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने भी यही किया था, वहां उन्हें उनका एक समर्थक छत्रपति शिवाजी की मूर्ति दे रहा था, लेकिन उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया। ये राष्ट्रनायक का सम्मान नहीं आतंकियों, पाकिस्तान का महिमामंडन करेंगे।