Aaj Ka Mudda: 'महाराज' की 'चिंता'! बीजेपी के हुए कांग्रेस के 'मणि' अब कांग्रेस की बढ़ाएंगे 'चिंता' ?

छत्तीसगढ़ की सियासत में बगावत की महाभारत अब भी जारी है। कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज ने टिकट कटने पर घर वापसी कर ली है।

Aaj Ka Mudda: 'महाराज' की 'चिंता'! बीजेपी के हुए कांग्रेस के 'मणि' अब कांग्रेस की बढ़ाएंगे 'चिंता' ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में बगावत की महाभारत अब भी जारी है। कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज ने टिकट कटने पर घर वापसी कर ली है। लेकिन टिकट घोषणाओं के बाद चिंतामणि किस भूमिका में रहने वाले हैं। और क्या वो कांग्रेस की कितनी चिंता बढ़ाने वाले हैं।

'महाराज' पहनाएंगे चुनाव में ताज?

ये हैं कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज जो अब बीजेपी के मुकुट मणि बनकर शोभा बढ़ाएंगे और कहीं ना कहीं कांग्रेस की चिंता भी बढ़ाएंगे। सामरी से दो बार के विधायक चिंतामणि महाराज के टिकट कटने के बाद, कयास थे कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

इस बीच उनके बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने की बात भी सामने आई और बुधवार आते-आते तस्वीर साफ हो गई। रमन सरकार में संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके चिंतामणि महाराज ने ओम माथुर की मौजूदगी में दोबारा बीजेपी की सदस्यता ले ली।

चिंतामणि महराज की घर वापसी -ओम माथुर

चिंतामणि महराज की घर वापसी हो गई। कोई संयोग रहा होगा कोई पीड़ा रही होगी इसलिए बाहर गए होंगे। लेकिन आज हम सबको प्रसन्नता है कि हमारे कार्यकर्ता जिन्होंने क्षेत्र में पार्टी को खड़ा किया। वो आज फिर से हमारे साथ आ गए हैं। -ओम माथुर, प्रभारी, छग बीजेपी

बीते पांच साल में हुई उथल-पुथल

अटकलें तो ये भी थीं कि उन्हें अंबिकापुर सीट से टीएस बाबा के सामने प्रत्याशी बनाया जा सकता है। वही टीएस सिंहदेव। जिन्होंने चिंतामणि महाराज को कांग्रेस में शामिल कराया था। लंबे समय तक दोनों नेताओं को करीबी भी माना जाता था।

लेकिन बीते पांच साल में हुई उथल-पुथल ही उनके टिकट कटने और बीजेपी में शामिल होने की वजह बताई जा रही हैं। चिंतामणि महाराज की घर वापसी पर कांग्रेस का क्या कहना है  ये भी जान लीजिए।

कांग्रेस शुरू से अपनी जगह पर :अमरजीत भगत

कांग्रेस शुरू से अपनी जगह पर खड़ी है। इस देश को आजाद कराने से लेकर इस देश के विकास के सफर तक। कई लोग पार्टी में आए कई लोग पार्टी छोड़कर चले गए। लेकिन पार्टी आज भी अपनी जगह पर खड़ी है। -अमरजीत भगत कैबिनेट मंत्री

कांग्रेस को कितनी भारी पड़ेगी

चिंतामणि महाराज की घर वापसी कांग्रेस को कितनी भारी पड़ेगी। कितनी सीटों पर उनका प्रभाव देखने को मिलेगा और बीजेपी में उनका राजनीतिक भविष्य क्या होगा। ये सभी सवाल इस चुनाव को और भी दिलचस्प बनाएंगे।

ये भी पढ़ें:

Kajal or Surma: काजल या सुरमा आँखों के लिए क्या रहेगा फायदेमंद,जानिए यहां

MP Elections 2023: भोजपुर से बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन होल्ड, जांच के बाद चुनाव आयोग लेगा फैसला

Nariyal Ke Laddu: दिवाली में बनाए झटपट नारियल के लड्डू, यहां है बनाने की आसान विधि

iPhone Alert: Apple के अलर्ट पर क्यों मचा बवाल? राहुल गांधी ने सरकार पर लगाए जासूसी के आरोप, आखिर क्या है पूरा मामला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे उज्जैन के सेवाधाम आश्रम पहुंचे, चुनाव पर दिए बड़े बयान

आज का मुद्दा, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, चिंतामणि महाराज, Chhattisgarh Election 2023, Raipur News, Chhattisgarh News, Chintamani Maharaj, Aaj Ka Mudda,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article