Maharaj Movie: प्रीमियर से पहले ही विवादों में घिरी महाराज (Maharaj Movie) आखिरकार सिनेमाघरो में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले इसका बहुत विरोध किया गया।
फिल्म के प्रीमियर होने के साथ ही इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दर्शकों इस फिल्म (Maharaj Movie) की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, अब एक्टर जुनैद खान की तरफ से भी इसे लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है।
जुनैद खान ने कहा कि वे दर्शकों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि अंत भला तो सब भला।
14 जून को रिलीज होनी थी फिल्म
बता दें कि फिल्म महाराज (Maharaj Movie) नेटफ्लिक्स पर 14 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन, प्रीमियर होने से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई थी। इस फिल्म का सोशल मीडिया पर बहुत विरोध किया गया।
विरोध इतना बड़ा कि गुजरात हाई कोर्ट को फिल्म के प्रीमियर पर रोक लगानी पड़ी। अहमदाबाद हाई कोर्ट की तरफ से फिल्म पर 18 जून तक रोक लगा दी।
फिल्म (Maharaj Movie) में विवादित दृश्य और डायलॉग को हटाने की मांग की जा रही थी। हालांकि, विवादित दृश्य और डायलॉग को हटाने की शर्त पर अब इस फिल्म को 22 जून को प्रीमियम किया गया।
जुनैद खान ने शेयर की फीलिंग
दर्शकों से मिले पॉजिटिव रिव्यू के बाद जुनैद खान ने अपनी फीलिंग शेयर की है। उन्होंने कहा कि- ‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं अभी क्या महसूस कर रहा हूं। ‘महाराज’ मेरे लिए एक लंबा और मुश्किल सफर रहा है, लेकिन अंत भला तो सब भला। ‘महाराज’ बहुत प्यार, सम्मान और जुनून के साथ बनाई गई थी और मुझे खुशी है कि ये फिल्म और मेरी परफॉर्मेंस दर्शकों के दिलों को छू रही है।
मुझे पता है कि मुझे अभी बहुत लंबा सफर तय करना है और बहुत कुछ सुधारना है। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि मेरे फ्यूचर के सभी कामों में मुझे ऐसा ही सपोर्टिव कास्ट और क्रू मिले।’
आमिर खान के बेटे का डेब्यू
फिल्म महाराज (Maharaj Movie) से आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। दर्शकों को जुनैद की एक्टिंग पसंद आई है। जुनैद की पहली ही फिल्म विवादों में घिरने के बाद अब पॉजिटिव रिव्यू मिला है, जिससे वे बेहद खुश हैं।
फैंस को पसंद आई फिल्म
फिल्म महाराज (Maharaj Movie) को जनता की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि- ‘मैंने हाल ही में महाराज देखी, ये मूवी देखने लायक और एक महत्वपूर्ण फिल्म है।
ये फिल्म जदुनाथजी महाराज और करसन दास मुलजी के बीच 1862 के महाराज लिबेल केस पर आधारित है। यह धार्मिक पुजारी द्वारा बलात्कार और महिलाओं के शोषण का सबसे पहला अदालती मामला है।
जुनैद खान ने करसन दास के रूप में बहुत अच्छा काम किया। जयदीप अहलावत ने भी बहुत अच्छी एक्टिंग की है कि उनकी लगातार कुटिल मुस्कान से आपको घृणा महसूस होगी। और यह किसी विशेष धर्म या संप्रदाय को नहीं बल्कि उस व्यक्ति को निशाना बनाता है जो परंपरा के नाम पर ऐसे घृणित कामों में शामिल थे।’
Maharaj …!
What an incredible film. Brave & beautiful 🌻
Stellar performances by Junaid Khan and Jaydeep Ahalawat.
Must watch on Netflix ! pic.twitter.com/fKLMYbUEB3
— Abhijit Karande (@AbhijitKaran25) June 23, 2024
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि- ‘महाराज…!क्या अविश्वसनीय फिल्म है। बहादुर और सुंदर… जुनैद खान और जयदीप अहलावत का शानदार प्रदर्शन रहा है। नेटफ्लिक्स पर अवश्य देखें!’
Maharaj …!
What an incredible film. Brave & beautiful 🌻
Stellar performances by Junaid Khan and Jaydeep Ahalawat.
Must watch on Netflix ! pic.twitter.com/fKLMYbUEB3
— Abhijit Karande (@AbhijitKaran25) June 23, 2024
Bigg Boss OTT-3: बिग बॉस के इस सीजन में बोर होगी जनता? घर में मोबाइल फोन चलाते दिखे सभी कंटेस्टेंट