भोपाल। लालघाटी स्थित गुफा मंदिर Mahant Chandra Das Died के महंत चंद्रमादास त्यागी का आज कोरोना से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि महंत चंद्रमा दास कुछ दिन पहले कुंभ से लौटे थे। महंत चंद्रमा दास को कोरोना था और उनका भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि उन्हें लंग्स में 90 प्रतिशत संक्रमण था। जानकारी के अनुसार मंहत पिछले 14 दिनों तक एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। निजी अस्पताल के डॉ. जेपी पालीवाल ने महंत चंद्रमा दास मौत की पुष्टि की है।
इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई
गौरतलब है कि महंत चन्द्रमादास त्यागी कुंभ स्नान करने हरिद्वार गए थे।इसी दौरान हरिद्वार में उनकी तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद वे ट्रेन से भोपाल आ गए थे। यहां इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।