Mahangai Hatao Rally: गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है केंद्र सरकार- प्रियंका गांधी

Mahangai Hatao Rally: गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है केंद्र सरकार- प्रियंका गांधी Mahangai Hatao Rally: The central government is working for a few industrialists - Priyanka Gandhi

Lakhimpur Kheri Violence: राहुल के बाद प्रियंका का फूटा गुस्सा, वीडियो जारी कर पूछा-अजय मिश्रा और उनका बेटा गिरफ्तार क्यों नहीं?

जयपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा Priyanka Gandhi Vadra ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को यहां आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जनता की भलाई नहीं चाहती और वह गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। यहां कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’ Mahangai Hatao Rally को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जो सरकार केंद्र में है वह निश्चित है कि जनता की भलाई नहीं चाहती। वह आपके लिए काम नहीं कर रही। किसके लिए काम कर रही है? पूरा देश, पूरी दुनिया देख रही है कि यह सरकार कुछ गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है।”

प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, “दो तरह की सरकार होती हैं। एक सरकार का लक्ष्य सेवा, समर्पण व जनता से सचाई की बात होता है। एक ऐसी सरकार होती है जिसका लक्ष्य झूठ, लालच व लूट है... मौजूदा केंद्र सरकार का लक्ष्य झूठ, लालच व लूट है।” उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बार-बार सवाल करती है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? मैं कहती हूं, “70 साल की रट छोड़िए हमें यह बताइए आपने सात साल में क्या किया?” कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में देश में जो कुछ बनाया था यह भाजपा सरकार उसे बेचना चाहती है। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article