अब नेता पुत्रों ने संभाली उपचुनाव की बागडोर, शिव-ज्योति जोड़ी को सहारा देंगे कार्तिकेय-महाआर्यमन

भोपाल। उपचुनाव के दंगल में अब नेता पुत्रों ने कमान संभाल ली है। अशोकनगर की मुंगावली विधानसभा में अब नेता पुत्रों ने बागडोर संभाली है। उपचुनाव में कल मुंगावली विधानसभा में प्रचार करने सीएम शिवराज और सिंधिया के बेटे आ रहे है। दोनों लोग युवा मोर्चा के सम्मेलन में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि दोनों ही नेता पुत्र कार्तिकेय चौहान और महाआर्यमन mahanaryaman scindia and kartikeya chauhan प्रचार करने आ रहे है। शिव-ज्योति जोड़ी को उपचुनाव में सहारा देंगे के लिए अब इन दोनों नेता पुत्रों ने कमान संभालने का मौका दिया गया है।