नीमच में बन रहा महामाया भादवामाता कॉरिडोर, विधायक माधव मारू बोले- आर्किटेक्ट के हिसाब से नहीं चलेंगे
नीमच में वैष्णोदेवी और आरोग्य की देवी के नाम से विख्यात महामाया भादवामाता कॉरिडोर का निर्माण जारी है। निर्माण की प्रगति देखने नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और उनके साथ मनासा विधायक माधव मारू भी पहुंचे। विधायक मारू बोले आर्किटेक्ट कहेगा तो ही होगा क्या, हम आर्किटेक्ट के हिसाब से नहीं चलेंगे, मैं खुद इंजीनियर हूं, आपके आर्किटेक्ट को कह दो ये काम करना है बस। उनको इतना समझा दो।