Mahakumbh Live 2025: महाकुंभ में माघ पुर्णिमा को लेकर नया ट्रैफिक प्लान लागू , 13 फरवरी तक वाहनों की नो-एंट्री

Mahakumbh Live 2025: महाकुंभ का आज 30वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

Mahakumbh Live 2025: महाकुंभ में माघ पुर्णिमा को लेकर नया ट्रैफिक प्लान लागू , 13 फरवरी तक वाहनों की नो-एंट्री

Mahakumbh Live 2025: महाकुंभ का आज 30वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है।जिसके तहत 13 तारीख तक कई क्षेत्रों में वाहनों की नो-एंट्री लागू रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में जाम की स्थिति न बनने पाए।

यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 52 नए अफसरों की तैनाती की गई है। प्रशासन का कहना है कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, इसलिए ट्रैफिक प्लान को सख्ती से लागू किया जाएगा। सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष परिवहन सुविधाओं का भी इंतजाम किया जा रहा है। महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।

LIVE UPDATE

12: 30 PM

अभी बहुत सुगम तरीके से यातायात यहां चल रहा है- प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरूण गाबा 

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने कहा, "महाकुंभ पर्व में हम सभी कटिबद्ध हैं कि प्रयाग आने वाले सभी श्रद्धालुओं का अनुभव सुखद और सुगम हो... हमने ट्रैफिक के लिए अपनी योजनाएं तैयार की थी जिसमें काफी महीनों से अथक प्रयास किए गए थे... अभी बहुत सुगम तरीके से यातायात यहां चल रहा है... हम दिन-रात यह देख रहे हैं कि हमारे श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और हमारा ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1889217253285278192

12:00 PM

सांसद मनोज तिवारी पहुंचे महाकुंभ, यहां अच्छी व्यवस्था है

11:30 AM

योगी ने सोमवार शाम को महाकुंभ को लेकर समीक्षा बैठक की। कहा- माघ पूर्णिमा पर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू करें। सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, न ही जाम की स्थिति होनी चाहिए।

10:30 AM

त्रिवेणी संगम पर पहुंच रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, खासकर माघ मेले, मौनी अमावस्या, कुंभ या अर्धकुंभ जैसे पावन अवसरों पर। यह स्थान गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम के कारण पवित्र माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यहां स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1889124289414418760

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article