Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ में फिर लगी आग, कई पंडाल जले , मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुचीं

Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ के सेक्टर 19 में कई पंडालों में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ में फिर लगी आग, कई पंडाल जले , मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुचीं

Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग की घटना सामने आई है। शनिवार को सेक्टर 19 में कई पंडालों में अचानक आग लग गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं। अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं, जबकि पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

सूत्रों के मुताबिक, आग ने कई पंडालों को अपनी चपेट में ले लिया है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने का सही कारण और नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है।

पंडाल उखाड़ने का चल रहा था काम

घटना सेक्टर 19 के मोरी मार्ग पर स्थित लवकुश महाराज के पंडाल में हुई। यहां टेंट लगे हुए थे, जहां कल्पवासी और अन्य श्रद्धालु ठहरते थे। बताया जा रहा है कि पंडाल को उखाड़ने और सामान समेटने का काम चल रहा था। इसी दौरान शनिवार शाम को अचानक आग लग गई। धुएं और आग की लपटों को देखकर श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई।

दो दिन पहले भी लगी थी आग

यह पहली बार नहीं है जब महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी है। इससे पहले 13 फरवरी को भी मेला क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगी थी। उस समय अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया था, लेकिन तब तक चार टेंट जल चुके थे। हालांकि, उस घटना में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था। फिलहाल, प्रशासन और अग्निशमन टीम घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। आग लगने के कारण और नुकसान का आकलन जल्द ही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article