Mahakumbh Dharm Sansad: प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान का आज 15वां दिन है। आज गृहमंत्री अमित शाह भी महाकुंभ में संगम स्नान करेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। चल रहे महाकुंभ 2025 के 15वें दिन आज धर्म संसद भी बुलाई गई है।
इसमें सनातन बोर्ड के गठन का ऐलान होगा। इस बोर्ड में देशभर के 200 प्रमुख मंदिरों को शामिल किया गया है। चारों शंकराचार्यों, 13 अखाड़ों और हजारों साधु-संतों ने इस फैसले पर मुहर लगाएंगे। हालांकि, इससे पहले हीं सनातन बोर्ड के अध्यक्ष, महामंत्री और मार्गदर्शक मंडल सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया है।
त्रिवेणी संगम में करेंगे स्नान
प्रयागराज में गृहमंत्री अमित शाह, त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद #Prayagraj #PrayagrajMahakumbh2025 #MahaKumbh2025 #Mahakumbh #AmitShah #yogiadityanath pic.twitter.com/relapPpAZ1
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 27, 2025
आपको बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ मेला 2025 में भाग लेने के लिए आज प्रयागराज का एक दिवसीय दौरा करने वाले हैं। शाह का सोमवार को सुबह 11:25 बजे प्रयागराज पहुंचने का कार्यक्रम है, जिसके बाद वह महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए पहुंचेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित रहेंगे।
इसके बाद वह बड़े हनुमान जी मंदिर और अभयवट के दर्शन करेंगे। इसके साथ हीं वह जूना अखाड़ा पहुंचेंगे और अखाड़े के संतों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इस यात्रा के दौरान गृह मंत्री शंकराचार्यों और गुरु शरणानंद जी से भी मुलाकात करेंगे।
देवकीनंदन ठाकुर ने धर्म संसद से बनाई दूरी
बता दें, महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में आयोजित कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के धर्म संसद से अखाड़ा परिषद (Mahakumbh Dharm Sansad) से दूरी बना ली है। 27 जनवरी को होने जा रहे धर्म संसद में अखाड़ा परिषद शामिल नहीं होगा।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने खुद ही इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अखाड़ा परिषद धर्म संसद में भाग नहीं लेगा। स्वामी रविंद्र पूरी ने बताया कि बढ़ती भीड़ और गृह मंत्री के आगमन और इस मामले में संतो से विचार विमर्श न होने के करण अखाड़ा परिषद इसमें शामिल नही होगा। हालांकि, आगे संतो की राय के बाद ही रणनीति तय होगी।
रवींद्र पुरी भी पांच सदस्यीय समिति का हिस्सा
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी भी पांच सदस्यीय समिति का हिस्सा हैं। इतना ही नहीं, 27 जनवरी को होने वाली धर्म संसद के आयोजन के लिए संतों की पांच सदस्यीय समिति भी गठित की गई है।
इनमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी, आनंद अखाड़े के पीठाधीश्वर बालकानंद गिरि, जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि, उदासीन अखाड़े के हरि चेतनानंद जी और प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर शामिल हैं।
बागेश्वर वाले बाबा की कथा आज से शुरू
वहीं, बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा आज से शुरू हो रही है। कथा 27, 28 और 29 जनवरी को परमार्थ निकेतन में आयोजित होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा प्रबंध
महाकुंभ के 15वें दिन सुबह 9 बजे तक 46.64 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। अब तक कुल 13.85 करोड़ श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले चुके हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री 3 फरवरी तक रोक दी है। साथ ही मेला क्षेत्र के इलाकों में फोर-व्हीलर का उपयोग न करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: अटारी-वाघा बॉर्डर पर BSF जवानों का जोश हुआ हाई, देखें तस्वीरें
योग शिविर और अन्य कार्यक्रम
योग गुरु बाबा रामदेव ने महाकुंभ के दौरान एक नि:शुल्क योग चिकित्सा और ध्यान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बता दें, कुंभ हर 12 साल में आयोजित किया जाता है और इस बार 144 साल के योग के बाद महाकुंभ आयोजित किया गया है।
महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया गया है। महाकुंभ 2025 न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी ऐतिहासिक महत्व रखता है। साधु-संतों, श्रद्धालुओं और राजनीतिक हस्तियों की भागीदारी ने इस आयोजन को और अधिक भव्य बना दिया है।
ये भी पढ़ें: Coldplay Concert में दिखा Bumrah का जलवा, सिंगर ने बॉलर के लिए गाया ये स्पेशल सॉन्ग