Mahakumbh 2025: प्रयागराज के पहली से 8वीं तक के स्कूलों में 21 से 26 फरवरी तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई, सिर्फ टीचर स्कूल आएंगे

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है। 21 से 26 फरवरी तक पहली से 8वीं तक के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के पहली से 8वीं तक के स्कूलों में 21 से 26 फरवरी तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई, सिर्फ टीचर स्कूल आएंगे

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में पहली से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 21 से 26 फरवरी तक ऑनलाइन क्लास लगेंगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है।

[caption id="attachment_763341" align="alignnone" width="545"]Mahakumbh 2025 Prayagraj school online studies 21 to 26 February order आदेश[/caption]

क्यों लिया ये फैसला ?

महाकुंभ के समापन की वजह से बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी ना हो, इसलिए ये फैसला लिया गया है। वहीं सभी टीचर स्कूल आकर काम करेंगे।

महाकुंभ में भारी भीड़

महाकुंभ में संगम आने वाले सभी रास्तों पर 8 से 10 किलोमीटर तक भक्तों की भीड़ है। प्रयागराज के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है। शटल और ई-रिक्शा से श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे हैं।

mahakumbh jam

वीकेंड पर और उमड़ेगा सैलाब

महाकुंभ खत्म होने में सिर्फ 6 दिन बचे हैं। प्रशासन का मानना है कि शुक्रवार से भीड़ और बढ़ जाएगी, क्योंकि महाकुंभ का ये आखिरी वीकेंड है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ मेले का समापन होगा।

8 ट्रेनें कैंसिल, 4 के रूट बदले, 8वीं तक के स्कूल ऑनलाइन

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आ रही है। प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक कैंसिल कर दी गई हैं। 4 ट्रेनों के रूट बदले हैं। इसी के चलते 8वीं तक के स्कूल ऑनलाइन कर दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें:कैंपियरगंज पुलिस लूटपाट के मामले में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाखों के जेवरात किए बरामद

पास मान्य नहीं, VIP मूवमेंट पर रोक

कुंभ मेला प्रशासन ने इस वीकेंड पर भी वाहन पास कैंसिल कर दिए हैं। किसी भी तरह के पास मान्य नहीं होंगे। शनिवार और रविवार को VIP मूवमेंट पर रोक है। कोई भी VIP एस्कॉर्ट गाड़ियों और सायरन के साथ संगम नोज पर नहीं आ सकता है। देश के कुछ बहुत ही बड़े VVIP सिर्फ अरेल घाट के 5 नंबर घाट पर स्नान कर सकते हैं।

टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए 300 करोड़ का ऐलान, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को 1000 करोड़

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश बजट सेशन का आज 20 फरवरी को तीसरा दिन है। यह सत्र मंगलवार 18 फरवरी को शुरू हुआ था। यूपी बजट 2025 का ये सेशन पांच मार्च तक चलेगा। इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई थी। बजट सेशन में आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम यानी हैंडलूम और टेक्सटाइल इंडस्ट्री और MSME को लेकर बड़े ऐलान किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article